देश

Dharamshala: नए साल पर पर्यटकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, देखें रूट

Changes in traffic in East Champaran due to Diwali and Chhath
धर्मशाला (Dharamshala): नए साल के जश्न के लिए धर्मशाला आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। विशेषकर धर्मशाला और मैक्लोडगंज में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश 1 जनवरी 2024 सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आदेशों में धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक का मार्ग नड्डी-फरसेटगंज-टेंगल वुड वाया थांडी-मैक्लो चैक होगा, इसके साथ ही मैक्लो चैक से भागसूनाग जा सकते हैं।

मैकलोडगंज से धर्मशाला तक का मार्ग

मैकलो चेक से नड्डी जाने वालों के लिए, मार्ग चर्च-नड्डी-फ़ारसेटगंज-टेंगल वुड-डालके होगा। नड्डी से धर्मशाला का मार्ग डल लेक-टेंगल वुड-पुलिस स्टेशन धर्मशाला होगा। धर्मकोट जाने वालों के लिए मार्ग फरसेटगंज-टेंगल वुड-थांडी रोड-मैक्लो चेक-टिप्पा रोड-धर्मकोट मार्ग होगा। मैकलोडगंज से धर्मशाला तक का मार्ग मैकलियो मेन चेक-चर्च-नड्डी बाइफर्केशन-धर्मशाला या खड़ा डंडा रोड से होगा। इसी प्रकार, धर्मकोट से धर्मशाला तक का मार्ग धर्मकोट चेक- पर्वतारोहण संस्थान-सीमेंटेड रोड से ठंडी रोड, ग्लेन चेक चर्च-नड्डी बाइफर्केशन धर्मशाला होगा। यह भी पढ़ें-New Year 2024 Destinations: यहां मनाएं नए साल का जश्न, मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे

धर्मकोट से भागसू के लिए रूट

धर्मकोट से भागसू के लिए धर्मकोट चैक-पर्वतारोहण संस्थान-सीमेंटिड रोड थांडी सड़क-ग्लेन चैक-मैकलो मेन स्क्वायर- भागसूनाग का रूट रहेगा इसी तरह से धर्मकोट से नड्डी के लिए धर्मकोट चैक- पर्वतारोहण संस्थान-सीमेंटिड रोड थांडी सड़क-ग्लेन चैक-चर्च रोड- फरसेटगंज- टंगल रोड-डल लेक नड्डी का रूट रहेगा। इसी प्रकार, 31 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक कोतवाली बाजार में भी लोडिंग और अपलोडिंग वाहनों की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)