देश

Dharamshala: आदि हिमानी में दोबारा लगाई जाएंगी सोलर लाइटें, सीएम ने जारी किए आदेश

Sanchi became the first solar city of Madhya Pradesh, now the city will be illuminated even at night
धर्मशाला (Dharamshala): आदि हिमानी चामुंडा मंदिर से उखाड़ी गई सोलर लाइटें दोबारा लगाई जाएंगी। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा ने कही। रविवार को मीडिया बयान में सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की है। इसके बाद उन्होंने लाइटें दोबारा लगवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सुधीर शर्मा ने सबसे पहले यह मुद्दा उठाया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सुधीर शर्मा ने आगे कहा कि त्रियुंड में भी वन विभाग ने फीस वसूलने का फैसला लिया था, सीएम ने उसे भी रोकने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के मार्ग से सोलर लाइटें काटना और बंद करना शर्मनाक है। आदि हिमानी चामुंडा के माध्यम से दर्जनों सोलर लाइटें लगाई गईं। रात के समय इन लाइटों से मंदिर का अनोखा नजारा दुनिया भर से आए श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। आदि हिमानी चामुंडा हिमाचल में धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। ये भी पढ़ें..Himachal: विधायक सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में 150 मीटर उंचे तिरंगे का किया उद्घाटन

जदरांगल में ही केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया जाएगा

सुधीर शर्मा ने कहा कि जदरांगल में ही केंद्रीय विश्वविद्यालय का कार्य किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही 30 करोड़ रुपये जमा करने जा रही है। धर्मशाला को कर्मभूमि बनाने के बाद जनता की मांग पर उन्होंने जदरांगल में सीयू का सपना देखा था। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि जदरांगल में सीयू का काम हर हाल में होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)