धर्मशाला (Dharamshala): लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कांगड़ा-चंबा लोकसभा समन्वयक निगम भंडारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रणी संगठनों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में कांगड़ा-चंबा लोकसभा संयोजक निगम भंडारी ने कार्यकर्ताओं को बूथ, मंडल और ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने और लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के दिशा-निर्देश दिए। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए निगम भंडारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस के लिए कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे जबकि बीजेपी के लिए ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग, इनकम टैक्स और अडानी चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें..धर्मशाला में जनसभा को संबोधित करेंगे JP Nadda, जयराम ठाकुर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
देश