देश क्राइम

Dhanbad: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, झगड़े के बाद की हत्या

murder-in-dhanbad
murder धनबाद: धनबाद शहर (Dhanbad) के तेलीपाड़ा दामोदरपुर में एक महिला ने पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी और लगभग आठ घंटे तक घर के पास कुएं में छिपी रही। पुलिस ने मशक्कत के बाद महिला को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि मंगलवार की देर रात अजीत हांसदा और उसकी पत्नी सरस्वती देवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद सरस्वती देवी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। घर में उस वक्त उसका नाबालिग पुत्र भी था। बच्चे ने बताया कि उसके मां-पिता अक्सर झगड़ा करते थे। बीती रात भी झगड़ा भी हो रहा था, लेकिन वह इसे रोज की तरह सामान्य लड़ाई मानकर सो गया। सुबह उठने पर उसने पिता का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा पाया, जबकि मां गायब थी। ये भी पढ़ें..घर छोड़ने का झांसा देकर दो नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म, 6 गिरफ्तार पिता का रक्तरंजित शव देख उसने शोर मचाया, जिससे पास-पड़ोस के लोग मौके पर आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। महिला की तलाश की जाने लगी तो किसी ने उसे घर के पास कुएं के भीतर देखा। उसे निकालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। रस्सी और सीढ़ी कुएं में गिराई गई और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। उसने हत्या की बात स्वीकार ली है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)