धनबादः खाड़ी देश से धनबाद में गैंग ऑपरेट कर रहे वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान (Gang of Wasseypur Don ) तक रंगदारी की रकम पहुंचाने के लिए तकरीबन 300 बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल होता है। इन खातों की जांच के दौरान पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए लोग प्रिंस गिरोह द्वारा वसूली जा रही रकम को कलेक्ट करने से लिए अलग-अलग बैंक खातों के जरिए ट्रांजैक्शन करते थे। इन लोगों ने प्रिंस गैंग को मिली करीब तीन करोड़ की राशि का ट्रांजैक्शन किया है।
गिरफ्तार लोगों में सद्दाम अंसारी और उनकी पत्नी नरगिस बानो, बाबर अहमद खान, माजिद अंसारी, सिराज अंसारी उर्फ छोटू, वासेपुर निवासी कमराखदुमी रोड संतोष गोस्वामी, अमन कुमार वर्मा शामिल हैं। सबूत मिले हैं कि ये सभी प्रिंस खान गैंग से ताल्लुक रखते हैं। इनमें शादाब और सद्दाम गिरोह के मुख्य सदस्य हैं। सद्दाम के पास पैसों का पूरा हिसाब था। किसे कहां और कितना पैसा भेजना है इसकी जिम्मेदारी नरगिस बानो की थी।
ये भी पढ़ें..Jagannath Rath Yatra: कड़ी सुरक्षा के बीच कल निकलेगी भगवान जगन्नाथ की 146वीं भव्य रथयात्रा
300 बैंक खातों से एक करोड़ की राशि का प्रिंस को किया गया ट्रांजैक्शन
अब तक जो साक्ष्य मिले हैं, उसके मुताबिक पिछले छह महीने में 300 बैंक अकाउंट्स से तकरीबन एक करोड़ की राशि का ट्रांजैक्शन प्रिंस के लिए किया गया है। अनुमान है कि ट्रांजैक्शन की राशि तीन करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है। पुलिस ने 90 बैंक अकाउंट को सीज करने के लिए बैंकों को पत्र लिख दिया है। धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लाख नकद और एक देसी कट्टा, चार कारतूस, एक रजिस्टर भी पुलिस ने बरामद किए हैं। रजिस्टर में रंगदारी से वसूली गए रुपयों का उल्लेख किया गया है।
प्रिंस के नेटवर्क में करीब दो दर्जन से अधिक अपराधी सक्रिय
प्रिंस खान (Gang of Wasseypur Don ) के पूरे नेटवर्क में तकरीबन दो दर्जन से अधिक अपराधी सक्रिय हैं। जिन्हें पुलिस की स्पेशल टीम अब भी ढूंढ़ रही है। प्रिंस खान जिन लोगों की मदद से किसी के घर पर फायरिंग करवाता था। पुलिस वैसे कुछ लोगों को ढूंढ़ रही है। जबकि, कुछ अपराधियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। प्रिंस खान के लिए गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले जितने अपराधियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा है, सभी के परिजनों को प्रिंस खान प्रत्येक महीने आर्थिक मदद भेजता था।
धनबाद में गैंग ऑफ वासेपुर के डॉन प्रिंस का आतंक
बता दें कि गैंग ऑफ वासेपुर के इस डॉन ने धनबाद शहर में आतंक मचा रखा है। उसके गैंग द्वारा फायरिंग, मर्डर, बमबारी की घटनाओं और धमकियों के चलते कई कारोबारी घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। प्रिंस, वासेपुर के सबसे बड़े डॉन रहे फहीम खान का भांजा है, अब उसकी अपने मामा फहीम खान के गिरोह से अदावत है।वासेपुर के सबसे बड़े डॉन फहीम खान के भतीजे प्रिंस की अब अपने चाचा फहीम खान के गिरोह से दुश्मनी चल रही है. प्रिंस ने किसी खाड़ी देश में शरण ली है और वहां से वह धनबाद में अपने गिरोह का संचालन कर रहा है. पिछले दिनों सीआईडी की जांच में प्रिंस के विदेश भागने का खुलासा हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)