धमतरी: शासन द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए जिले के चार विकासखंडों धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन भरे गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि आवेदक द्वारा आवेदन के साथ दिये गये बैंक खाता क्रमांक को मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक किया जाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदक जिनका खाता मोबाइल नंबर एवं आधार से लिंक नहीं है, वे 5 मार्च से पहले अपना खाता लिंक करा सकते हैं, ताकि निर्धारित समय के अंदर लाभार्थी के खाते में राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित की जा सके। उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें..CG: चुनावी खर्च करने में अव्वल रहीं अनिला भेड़िया, देखें विधायकों के खर्च का पूरा ब्योरा
प्रदेश
छत्तीसगढ़
फीचर्ड