धमतरी (Dhamtari): कलेक्टर नम्रता गांधी ने 12 फरवरी को समय सीमा बैठक लेकर महतारी वंदन योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द अपलोड करने के निर्देश दिए, इसके लिए उन्होंने विभागीय ऑपरेटरों का उपयोग करने को कहा, साथ ही कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष आदिवासी कमार बस्तियों में महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की भी जानकारी ली और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत किये जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण, सिकलसेल, टीबी परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन की जानकारी ली तथा लक्ष्य निर्धारित कर सिकलसेल एवं टीबी परीक्षण करने को कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने जिले में क्षय रोगियों की अधिक से अधिक जांच करने के भी निर्देश दिये, साथ ही निक्षय मित्रों के लिए लक्ष्यवार सदस्यता अभियान चलाने को भी कहा। कलेक्टर गांधी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी लेते हुए प्रथम एवं द्वितीय चरण में अधिक से अधिक हितग्राहियों से फार्म प्राप्त करने को कहा।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार, कहा-वंशवाद की राजनीति को जनता ने नकारा
प्रदेश
छत्तीसगढ़