प्रदेश छत्तीसगढ़

Dhamtari: मौसम बदलने से प्रभावित हो रहीं फसलें, किसानों को ठंड का इंतजार

Dhamtari: Crops are getting affected due to changing weather, farmers are waiting for the cold.
धमतरी (Dhamtari): तापमान बढ़ने से क्षेत्र में तैयार हो रही दलहनी और तिलहनी फसलों का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। कुछ दिन पहले भारी ठंड और ठिठुरन ने सबसे पहले दलहनी और तिलहनी फसलों को प्रभावित किया था, लेकिन अब ठंड कम होने और गर्मी बढ़ने से चना समेत अन्य दलहनी-तिलहनी फसलों की बढ़वार रुक गई है। किसान अब पर्याप्त ठंड का इंतजार कर रहे हैं ताकि दलहन और तिलहन के पौधे विकसित हो सकें। मौसम में उतार-चढ़ाव का प्रतिकूल असर तैयार दलहनी व तिलहनी फसलों पर पड़ रहा है। एक पखवाड़े तक मौसम अच्छा रहा। लेकिन, एक जनवरी से मौसम फिर बदल गया है। बादल छाए रहने और तापमान बढ़ने से एक बार फिर मौसम खराब हो गया है। पर्याप्त ठंड नहीं पड़ रही है, इससे खेतों में लगे चने के पौधे समेत अन्य दलहन-तिलहन की फसल प्रभावित हो रही है। ये भी पढ़ें: Korba: दुर्घटना बीमा का उठाएं लाभ, श्रम विभाग में करें आवेदन

रुकने लगी है पौधों की वृद्धि 

किसान रमेश साहू, पूर्णानंद देवांगन, ललित कुमार, घनाराम साहू सहित अन्य किसानों का कहना है कि इन दिनों पड़ रही अत्यधिक ठंड और बढ़ते तापमान के कारण चना और गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है। पौधों की वृद्धि रुकने लगी है, जिससे पौधों की बाढ़ कम हो गई है। गौरतलब है कि इन दिनों रबी धान की फसल काट चुके किसान अपने खेतों में रोपाई करा रहे हैं। रोपाई के बाद पौधों की वृद्धि में तेजी आएगी।

अधिक ठंड का इंतजार कर रहे किसान

कृषि विभाग के उपनिदेशक मोनेश कुमार साहू ने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव से किसानों की दलहनी व तिलहनी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। खराब मौसम के कारण पौधों की बाढ़ रुक जाएगी। किसान मौसम साफ होने और पर्याप्त ठंड होने का इंतजार कर रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)