धमतरी (Dhamtari): तापमान बढ़ने से क्षेत्र में तैयार हो रही दलहनी और तिलहनी फसलों का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। कुछ दिन पहले भारी ठंड और ठिठुरन ने सबसे पहले दलहनी और तिलहनी फसलों को प्रभावित किया था, लेकिन अब ठंड कम होने और गर्मी बढ़ने से चना समेत अन्य दलहनी-तिलहनी फसलों की बढ़वार रुक गई है। किसान अब पर्याप्त ठंड का इंतजार कर रहे हैं ताकि दलहन और तिलहन के पौधे विकसित हो सकें।
मौसम में उतार-चढ़ाव का प्रतिकूल असर तैयार दलहनी व तिलहनी फसलों पर पड़ रहा है। एक पखवाड़े तक मौसम अच्छा रहा। लेकिन, एक जनवरी से मौसम फिर बदल गया है। बादल छाए रहने और तापमान बढ़ने से एक बार फिर मौसम खराब हो गया है। पर्याप्त ठंड नहीं पड़ रही है, इससे खेतों में लगे चने के पौधे समेत अन्य दलहन-तिलहन की फसल प्रभावित हो रही है।
ये भी पढ़ें: Korba: दुर्घटना बीमा का उठाएं लाभ, श्रम विभाग में करें आवेदन