प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी ढेर, DGP बोले-UP में अपराधियों की कोई जगह नहीं

DS-Chouhan

लखनऊः बिहार के दो कुख्यात अपराधियों को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को मार गिराया। एनकाउंटर करने वाली टीम के कार्य की सराहना करते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएस चौहान ने दो लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। एक बयान में श्री चौहान ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अजय यादव जब ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रहे थे, तभी दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और उनकी सर्विस पिस्टल लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना का खुलासा करने के लिए ऑपरेशन पाताल लोक चलाया गया।

कार्ययोजना के तहत वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया था। पुलिस की कई टीमें लगी थी। इसी कड़ी में वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर हरहुआ रिंगरोड पर सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए, जिनकी पुलिस को तलाश थी। इन बदमाशों की पहचान बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के रहने वाले दो सगे भाई रजनीश उर्फ बऊआ और मनीष के रूप में हुई है। एनकाउंटर में मारे गए अभियुक्त बहुत ही खुंखार अपराधी थे और यह लोग पुलिस को मारने में जरा भी हिचकते नहीं थे। बिहार में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके थे, जबकि तीन पुलिसकर्मियों की सर्विस रिवाॅल्वर लूट चुके थे। बैंक लूट के दौरान बैंक कर्मी और आमजन लोगों की हत्या कर चुके थे।

ये भी पढ़ें..केजरीवाल के खिलाफ BJP का सोशल मीडिया अभियान, वीडियो जारी कर...

डीजीपी ने बताया कि उन्हें इंटेलीजेंस से जानकारी मिली थी कि ये बदमाश पुलिस का हथियार लूटकर लखनऊ में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसे रोकने के लिए जाबांज सिपाही कार्य कर रहे थे, जिन्हें कामयाबी मिली। उन्होंने बताया कि यह नया उत्तर प्रदेश है। यह यूपी की नई पुलिस है। सरकार का पूरा सहयोग है। अब वह समय नहीं रहा जब अनावश्यक पुलिस के कार्य में हस्तक्षेप होता था। यहां पर पुलिसकर्मियों को पूरी छूट है काम करने के लिए। श्री चौहान ने कहा कि पुलिस पर जो हाथ उठायेगा चाहे वह पाताल लोक में भी छिप जाए, हम उसे ढूंढ निकालेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…