जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन महीनों में 42 आतंकवादी मारे गए : डीजीपी

Security personnel stand guard after terrorists fired upon a police vehicle near Zewan
आतंकवादी

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि पिछले तीन महीनों में 42 आतंकवादी मारे गए जबकि 2021 में 32 विदेशी आतंकवादी मारे गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस जम्मू-कश्मीर में शांति को मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेगी। सोमवार को श्रीनगर में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एक जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि कश्मीर घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों और सीआरपीएफ कर्मियों पर हाल के आतंकवादी हमले बौखलाहट तथा पागलपन की स्पष्ट अभिव्यक्ति हैं।

ये भी पढ़ें..IPL: RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, मुंबई के खिलाफ इस विस्फोटक बल्लेबाज की होगी वापसी

डीजीपी ने कहा कि सभ्य समाज सहित सभी ने इन हमलों की निंदा की है। हम भी इन हमलों की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इन हमलों के दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रमुख ने कहा कि ओजीडब्ल्यू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में 42 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि 2021 में 32 विदेशी आतंकवादी मारे गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस जम्मू-कश्मीर में शांति को मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेगी।

श्रीनगर में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

उधर श्रीनगर के मेसूमा इलाके में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल विशाल कुमार को मंगलवार को बडगाम में श्रद्धांजलि दी गई। डीजीपी दिलबाग सिंह ने पुष्प अर्पित कर हेड कांस्टेबल विशाल कुमार को श्रद्धांजलि दी। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को पूरा भारत सलाम करता है। हम इस आतंकी हमले को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए हमारा प्रयास हमेशा जारी रहेगा। श्रीनगर के मेसूमा इलाके में आतंकियों ने सोमवार दोपहर को अचानक हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद और एक जवान घायल हो गया था। घायल जवान का उपचार मंगलवार को भी श्रीनगर अस्पताल में जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)