खूंटी : जिले के प्रसिद्ध आम्रेश्वर धाम में आने वाले शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मलमास के दूसरे रविवार को जलाभिषेक के लिए आम्रेश्वर धाम में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलनाथ का जलाभिषेक किया। दिन के डेढ़ बजे जैसे ही शिवालय समेत अन्य मंदिरों के पट खुले, पूरा वातावरण बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा. मुख्य मंदिर में भोले शंकर का जलाभिषेक करने के बाद शिवभक्तों ने अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की।
धाम परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री गणेश मंदिर, अर्पित मंदिर, काली मंदिर, शनि मंदिर में पूरे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही। हजारों श्रद्धालु बनई नदी से जल लेकर पैदल आम्रेश्वर धाम पहुंचे और भोले नाथ का जलाभिषेक किया। आम्रेश्वर घाम में शीघ्र दर्शनम् की व्यवस्था के तहत भोले शंकर के शीघ्र दर्शन की इच्छा रखने वाले प्रत्येक भक्त को आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के समक्ष 250 रुपये की सहयोग राशि जमा करनी होती है। रविवार को 100 से अधिक शिवभक्तों ने शीघ्र दर्शनम् का लाभ उठाया। दूर-दराज के इलाकों से आने वाले शिवभक्तों के रात्रि विश्राम के लिए धाम परिसर में धर्मशालाएं भी उपलब्ध हैं। आम्रेश्वर धाम परिसर में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विभागों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं. शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट स्थापित है। दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: I.N.D.I.A के घटक दलों की बैठक, 1 अगस्त को राजभवन के सामने देंगे धरना
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। जिला पुलिस, जैप और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। तोरपा, कर्रा, खूंटी और मुरहू थाने की पुलिस के अलावा महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जलब के दौरान शिवभक्तों की कतार को व्यवस्थित करने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भी दिन भर लगे रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
देश