देश फीचर्ड

रिमझिम बारिश में उमड़ा आस्था का सैलाब, भोलेनाथ के दर्शन को लगा भक्तों का तांता

Flood of faith in drizzling rain, devotees thronged to visit Bholenath
amreshwar-dham खूंटी: पवित्र सावन माह की दूसरी सोमवारी को खूंटी के ऐतिहासिक बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) में भगवान आशुतोष के जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हल्की बारिश भी बाबा के भक्तों के उत्साह को कम नहीं कर पाई। बारिश के बीच भी श्रद्धालु घंटों कतार में खड़े होकर भोलेनाथ का जयकारा लगाते रहे। बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) अंगराबाड़ी के अलावा शहर के प्राचीन महादेव मंडा, तोरपा के बाबा नागेश्वर धाम, नामकोम शिवालय समेत अन्य शिवालयों व मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा आम्रेश्वर धाम के स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए रविवार की रात से ही श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे और देर रात से ही मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार पर जलाभिषेक के लिए आने वाले भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। ये भी पढ़ें..Kanwar Yatra: बाबा बैद्यनाथ की नगरी में उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, 17 किलोमीटर तक लगी लंबी कतार सुबह साढ़े तीन बजे जैसे ही बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) के मुख्य मंदिर व अन्य मंदिरों के पट खुले, पूरा वातावरण बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। इस दौरान घंटों से कतार में खड़े श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिर परिसर में शांति एवं सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी एवं प्रबंधन समिति के सदस्य व्यवस्था संभालते हुए कतारबद्ध श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराते रहे। सुबह से शुरू हुआ पूजा-अर्चना और जलाभिषेक का यह दौर पूरे दिन चलता रहा और पूरा वातावरण बोल बम और हर-हर महादेव के नारे से गूंजता रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्य भी दिन भर सक्रिय रहे। पूजा-अर्चना के बाद दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने धाम परिसर में आयोजित श्रावणी मेले का लुत्फ उठाया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)