उत्तर प्रदेश

रात और ना दिन विकास ही मेरा मकसदः MLA ताहिर खान

development
सुल्तानपुर: इसौली विधानसभा विधायक मोहम्मद ताहिर खान (Isauli Assembly MLA Mohammad Tahir Khan) सोमवार की रात 10:00 से 11:00 बजे के बीच अपने इसौली क्षेत्र के अशरफपुर ग्राम सभा में इस कड़ाके की ठंड में बन रहे अशरफपुर संपर्क मार्ग पर अपने कार्यकर्ताओं और तमाम लोगों के साथ पहुंचे। क्षेत्र संस्था के जेई को गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने के निर्देश भी दिए।

लोगों को दी हिदायत

सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। वहां मौजूद सभी लोगों से कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई कमी दिखे तो कृपया हमें बताएं। ग्राम पंचायत अशरफपुर में सरकारी ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया। वहीं अशरफपुर ग्राम सभा व खदरा मस्जिद के पास विधायक निधि से दी गई हाई मास्क लाइट का भी उद्घाटन किया। हाई मास्क लाइट जलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि आज इस प्रकार का विधायक पाकर हम सभी खुश हैं। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि आप सभी खंभों से हमेशा दूर रहेंगे। हम अपने बच्चों को भी दूर रखेंगे ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो क्योंकि कई बार खंभों में करंट भी दौड़ जाता है। यह भी पढ़ेंः-खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा उन्होंने यह भी कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है कि जब मैं आप सभी के बीच आऊं तो आप सभी हमें क्षेत्र में छूटे हुए कार्यों के बारे में बताएं, जिन्हें हम पूरा करें, यही हमारा कर्तव्य और धर्म है और यही हमारी पहचान है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ब्लॉक सचिव ब्रजेश यादव और नेता रमेश यादव, हरिकरन वर्मा, राकेश यादव, अशरफपुर पूर्वी बीडीसी और सभी सभा कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट- संतोष दूबे, सुल्तानपुर (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)