फीचर्ड लाइफस्टाइल

देसी जुगाड़-अब साइकिल के पैडल चलाइये और उठाए जूस का लुत्फ़ !

deshi-jugaaad-

नई दिल्लीः सोशल मीडिया को जुगाड़ का हब अगर कहें तो बिलकुल ग़लत नहीं होगा। यहाँ पर कुछ न कुछ अनोखा और हैरतअंगेज़ देखने को मिलता ही रहता है। हमें अक्सर ऐसी बहुत सी चीजें देखने को मिल जाती हैं जो अपने आप में बिलकुल नयी होती हैं। सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है, जो हम सभी के लिए या तो नया है या फिर अनोखा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक जूस की शॉप का है।

ये भी पढ़ें..इत्र कारोबारी के घर नोटों के बंडल देख हैरान रह गया आईटी विभाग, गिनती को लानी पड़ी मशीन

अब आपका ये सोचना तो लाज़मी है कि ऐसा क्या ख़ास है इस शॉप में। जूस पीने से हेल्थ तो अच्छी होती ही है लेकिन इन्होंने जूस बनाने की प्रोसेस को भी हेल्थी बना दिया है। जी हां, सही सुना आपने ऐसी जूस की दुकान नहीं देखी होगी, यहाँ आपको अपना जूस ख़ुद बनाकर पीना होता है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें आप देखेंगे कि एक शख़्स साइकिल चलाकर जूस बना रहा है।

इस साइकिल में लगे हैं ब्लेंडर जो पैडल के साथ जुड़ा हुआ है जब आप पैडल को चलते हैं तो तेजी से साइकिल चलाना शुरू हो जाती है, ब्लेंडर तेज गति से काम करता है और उसके अंदर रखे तरबूज के टुकड़ों का जूस बना देता है। तो हुआ न एक बेहतरीन और हेल्थी प्रोसेस जूस बनाने का भी और पीने का भी। आख़िर किसी ने सही ही कहा है मेहनत फल मीठा ही होता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)