प्रदेश हरियाणा

डिप्टी सीएम बोले- पदमा योजना से युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Dushyant Chautala
  चंडीगढ़ः हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि 'पदमा' योजना के तहत राज्य में निवेशकों का रुझान बढ़ा है, इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, वहीं राज्य में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। उपमुख्यमंत्री चौटाला यहां 'पदमा' की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री चौटाला ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि 'पदमा' के तहत बनने वाले क्लस्टरों की जमीन की शर्त 100 एकड़ की बजाय 25 एकड़ कर दी जाए, ताकि अधिक से अधिक निवेशक इसके लिए आवेदन कर सकें। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार 'पदमा' (एमएसएमई उन्नति के लिए विकास में तेजी लाने का कार्यक्रम) के तहत एक उद्यम पूंजी कोष भी स्थापित करेगी ताकि वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट के तहत अधिक से अधिक युवा उद्यमी बन सकें। उन्होंने कहा कि बजट में राज्य सरकार ने युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 200 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक के उद्यम पूंजी कोष की योजना बनाई है। इसी तरह 'पदमाा' को प्रोत्साहित करने के लिए एक वेंचर कैपिटल फंड भी बनाया जाएगा। चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार की 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना के तहत पदमाा योजना शुरू की गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्लस्टर दृष्टिकोण का लाभ उठाकर ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म और लघु उद्यमों को बढ़ावा देना और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस साल के बजट में भी अगले पांच वर्षों में 'पदमा' के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है, जिसके माध्यम से डिजाइनिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और निर्यात प्रोत्साहन योजना जैसे नए अभिनव प्रोत्साहन पेश किए जाएंगे। यह भी पढ़ेंः-सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को UP सरकार का निर्णय, वाहन शोरूम में बनेंगे रोड सेफ्टी कॉर्नर चौटाला ने कहा कि युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने और आवश्यक कौशल, व्यक्तित्व और संचार कौशल वाले युवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए, इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे और बैंकों, वित्तीय संस्थानों और उद्यम पूंजी कोष से ऋण तक पहुंच बनाई जाएगी। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)