ऊना (Una): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बाबा बाल जी आश्रम में 13 दिवसीय धार्मिक समागम में भाग लिया और राधा कृष्ण की पालकी को अपने कंधों पर उठाकर भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां में माथा टेका और बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद भी लिया।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना जिला के कोने-कोने में देवी-देवताओं का वास है। जिले में कई स्थानों पर भव्य मंदिर हैं जो स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर, डेरा बाबा रुद्रा नंद जी महाराज आश्रम और बाबा बाल जी महाराज आश्रम हैं, जो लंबे समय से लोगों को धर्म के मार्ग पर ले जाकर और जोड़कर उनकी मदद कर रहे हैं।
बाबा बाल आश्रम से वृन्दावन तक शुरू होगी HRTC बस सेवा
बाबा बाल जी महाराज ने बाबा बाल आश्रम से वृन्दावन तक एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया। इसके अलावा बाबा बाल जी ने कहा कि आश्रम में आयोजित होने वाले हर धार्मिक आयोजन को बेहतर और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए सरकार और प्रशासन से पूरा सहयोग मिलता है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बाबा बाल जी महाराज जी के अनुरोध पर जिलावासियों की सुविधा के लिए जल्द ही ऊना से वृन्दावन तक एचआरटीसी बस रूट संचालित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..Kullu: सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में मिलीं 52 शिकायतें, जल्द निपटाने के निर्देश
राधा कृष्ण मंदिर के निर्माण को दिए 25 लाख रुपये
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोटला कलां स्थित राधा कृष्ण मंदिर के निर्माण के लिए राज्य सरकार को 25 लाख रुपये दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि मंदिर अपनी भव्यता और भव्यता बरकरार रखें। उन्होंने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)