प्रदेश हरियाणा

डिप्टी सीएम ने इस जिले को दी 86 करोड़ की परियोजनाएं, ‘APP’ को लेकर कही ये बात

20220406031L-min

सोनीपतः सोनीपत में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को ने 86 करोड़ 30 लाख 74 हजार रु की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उनके साथ में सांसद रमेश कौशिक विधायक मोहन लाल बड़ौली और डीसी ललित सिवाच भी मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम चौटाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शराब मांगने वाले अधिकारी को ट्रांसफर आउट कर दिया गया है। जो घटना हुई है उसकी पूरी तरह से इंक्वायरी होगी। कोई अधिकारी किसी नाम का गलत प्रयोग करेगा तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रैड पर कहा आम आदमी पार्टी की एक्साइज पॉलिसी आई थी तभी से आम आदमी पार्टी संदेह के घेरे में है। सारे फैक्ट सामने आने के बाद टिप्पणी करना होगा बेहतर होगा। दिल्ली में शराब की एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री जा रही थी, उसके अंदर गड़बड़ तो थी।

पंचायती चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला बोले कि स्टेट इलेक्शन कमिशन को 30 नंबर से पहले चुनाव कराने को लेकर लिखा जा चुका है। नियम के अनुसार अधिकारी इग्नोर करेगा तो उसके खिलाफ होगी कार्रवाई। सरकार और संविधान से कोई अधिकारी बड़ा हो जाता है तो ऐसे शख्स को नहीं बख्शा जाएगा। सोनीपत में भी एफसीआर की ओर से रिवेन्यू अधिकारी को सस्पेंड किया गया है।

दो सौ करोड़ की लागत से कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट

चौटाला ने कहा कि ड्रेन नंबर आठ पर नई कनेक्टिविटी हमारे एचएसआईडीसी के इंडस्ट्रियल एरिया को मिलेगी तो वह उस इंडस्ट्रियल एरिया के विकास उसकी उन्नति प्रगति के अंदर एक अहम कड़ी साबित होगी। एक प्रोजेक्ट दो सौ करोड़ की लागत से कंस्ट्रक्शन चल रहा है। नरेला टू दिल्ली फीडर है उसके साथ नई सड़क का निर्माण है। हमारी ओर से स्टेट इलेक्शन कमिशन को लिखित रूप में दिया गया है कि आप 30 सितंबर से पहले पंचायत चुनाव करवाएं मगर क्योंकि दो नगरपालिका हैं और 12 गांव जो हेली मंडी के थे और जो हेली मंडी की जो काउंसिल बनेगी उसमें जा रहे हैं उसमें जो वार्ड बंदी दोबारा हो रही है इसलिए 30 सितंबर से पहले पूरी हो जाएगी। कोई अधिकारी नहीं सुनता है तो हम सुनाएंगे आप हमें बताएं कौन अधिकारी नहीं सुन रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)