कानपुरः यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी बीमार हो चुकी है और अब उनके नेता नगर निकाय चुनाव में प्रचार करने से भी बचने लगे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि पहले की तरह भाजपा को आशीर्वाद दें ताकि विपक्ष आईसीयू में पहुंच जाये। उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि नगर निकाय चुनाव में भले ही विपक्ष के नेता प्रचार से दूरी बना रखे हों लेकिन भाजपा हर चुनाव को गंभीरता के साथ देखती है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की मजबूत मोदी सरकार के बदौलत जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटी और अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार विकास की गंगा बहा रहे हैं। योगी सरकार में पहली बार उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है और अपराधी भागने को विवश हैं। आप लोग नगर के विकास के लिए एक बार भाजपा महापौर उम्मीदवार प्रमिला पाण्डेय सहित सभी पार्षद उम्मीदवारों को आर्शीवाद देकर नगर में भाजपा की सरकार बनायें।
ये भी पढ़ें..मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश मामले पर बोले CM बोम्मई,...
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। अखिलेश यादव का यूपी से मोहभंग हो चुका है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को कर्नाटक में कोई जानता नहीं है। ऐसा लगता है कि अखिलेश पराजय स्वीकार करके कर्नाटक प्रस्थान कर गए हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि पहले चरण में सपा की साइकिल का टायर, ट्यूब, सब कुछ लोग खोल कर ले गए हैं। विपक्षी लोग किसी का भला नहीं चाहते, गुंडों के शरण दाता हैं, भ्रष्टाचार बढ़ाने वाले लोग हैं। एक एक वोट कमल के फूल पर आपको डालना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)