लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर हर किसी को प्रभावित कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद अब उपमुख्यमंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गये है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद उपमुख्यमंत्री और उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में हैं।
आज मेरा व मेरी पत्नी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।हम अपने आपको होम आइसोलेशन में करके चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहे हैं।मेरा आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वो भी जाँच करा लें व कोविड गाईड लाईन का अक्षरशः अनुपालन करें।
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) April 21, 2021
उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से अपने और अपनी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि स्वयं और पत्नी को कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर जांच करायी तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद दोनों ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि वे चिकित्सकों के परामर्श का पालन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंःमाकपा महासचिव सीताराम येचुरी के पुत्र का कोरोना से निधन, राष्ट्रपति-पीएम...
उन्होंने लोगों से यह आग्रह किया है कि पिछले कुछ दिन में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो भी जांच करा लें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें। प्रदेश के उच्च तथा माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से विभाग के दो दर्जन से अधिक अफसर पहले से ही संक्रमित हो चुके हैं।