क्राइम

ICICI बैंक में हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े का खुलासा

icici-bank

देवघरः झारखंड के देवघर जिले में नगर थाना क्षेत्र स्थित ICICI बैंक में हुए बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। बैंक में फर्जी खाता खोलकर उसमें से करीब दो करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया रोड के अंबेडकर चौंक मोहल्ले के निवासी अरुण बर्णवाल ने थाने में इसकी शिकायत दी।

ये भी पढ़ें..कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट से नहीं हटेगी प्रधानमंत्री की फोटो, याचिकाकर्ता पर लगा 1 लाख का जुर्माना

पुलिस ने अरुण बर्णवाल की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अब इस बात का पता लगाया जाएगा कि आखिर बैंक से करोड़ों की राशि किस बात के लिए ट्रांसफर की गयी है। शिकायत में पीड़ित अरुण बर्णवाल ने बताया है कि आईसीआईसीआई बैंक के कर्मियों ने फर्जीवाड़ा कर बैंक में दो खाते खोल दिए। इनमें से एक करंट एकाउंट और दूसरा सेविंग एकाउंट है। यह दोनों खाता साल 2012 में ही खोला गया था।

पीड़ित का कहना है कि उसने कभी भी ICICI बैंक में खाता नहीं खुलवाया है। बैंक में खुले इस फर्जी खाता में भारी लेन देन की वजह से अरुण बर्णवाल को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा तो उन्हें इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली। अब पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाय।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)