प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

Eye Flu: स्कूलों में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, डीईओ ने जारी किए दिशा-निर्देश

Eye flu: Eye flu spreading rapidly in schools, DEO issues guidelines
धमतरी: प्रदेश में आई फ्लू (eye flu) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा संक्रमण स्कूलों से फैल रहा है, क्योंकि वहां सुरक्षा के उचित उपाय नहीं हैं। छात्रों से शिक्षक भी संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे में डॉक्टरों के सुझाव के मुताबिक फिलहाल शिक्षकों को छात्रों को कॉपी टेस्ट से जुड़ा होमवर्क नहीं देना चाहिए। विद्यार्थियों को कक्षा में दूर-दूर बैठाएं। स्कूलों में छात्रों को एक-दूसरे से कॉपी, किताबें, पानी की बोतलें और अन्य सामग्री के आदान-प्रदान पर रोक लगानी चाहिए, क्योंकि यह संक्रमण (eye flu) छूने से फैलता है। ऐसे में जिले के 1489 स्कूलों में पढ़ने वाले एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की आंखों पर खतरा मंडरा रहा है। आई फ्लू (eye flu) से संक्रमित ज्यादातर मरीज अब डॉक्टरों की बजाय मेडिकल से आई ड्रॉप खरीदकर काम चला रहे हैं। कुछ लोग आंखों में चूना लगाकर ही संतुष्ट हो जाते हैं, क्योंकि आंखों में आई फ्लू दो से तीन दिन तक रहता है। अधिकांश मरीज़ अब अस्पताल नहीं जा रहे हैं। वहीं, स्कूलों में कई छात्र आई फ्लू से संक्रमित हैं, जो स्कूल पहुंचने के बाद इसे अन्य छात्रों में फैला रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादातर छात्र आई फ्लू से संक्रमित हैं, ऐसे में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्कूलों में छात्र एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं। यह भी पढ़ेंः-चुनाव से पहले बढ़ी ड्रग्स की तस्करी, कोंडागांव में कार से सवा क्विंटल गांजा...

स्कूलों में बरतें सावधानी

संक्रमित छात्र की किताबें, नोटबुक, पानी की बोतलें और अन्य सामग्री को दूसरे छात्र छू लेते हैं, जिससे संक्रमण दूसरे छात्रों में फैलने लगा है, यही कारण है कि स्कूलों से ही आई फ्लू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसलिए सावधानी है बहुत ज़रूरी। है। सीएमएचओ डॉ. एसके मंडल ने बताया कि जिला अस्पताल धमतरी में फ्लू संक्रमित मरीजों की संख्या पहले से कम है। प्रतिदिन 13 से 14 संक्रमित ही इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिले में कमी आई है। अगर छात्र अधिक संक्रमित है तो स्कूलों में सावधानी बरतें, ताकि संक्रमण न फैले।

संक्रमित छात्र स्कूल नहीं आए

सरकार के आदेश के मुताबिक जिला शिक्षा विभाग ने स्कूलों में आदेश जारी किया है कि जो छात्र आई फ्लू से संक्रमित हैं वे स्कूल न आएं. माता-पिता उन्हें स्कूल नहीं भेजते. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी आदेश जारी कर दिया गया है. स्कूलों के शिक्षकों को विद्यार्थियों को आई फ्लू के संक्रमण से बचाने के लिए जागरूकता संबंधी जानकारी देकर निर्देशित किया गया है। -ब्रजेश बाजपेयी, जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)