ओडेंसः राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डेनमार्क ओपन 2022 में क्रमश: पुरुष एकल और पुरुष युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन ओलंपिक की मेडलिस्ट और भारतीय दिग्गज महिला शटलर साइना नेहवाल के फैंस को बड़ा झटका लगा। साइना बुधवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में बाहर हो गईं।
ये भी पढ़ें..Himachal Election: ‘आप’ ने जारी की 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, CM के खिलाफ इस दिग्गज को उतारा
पिछले हफ्ते बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचने वाले लक्ष्य सेन ने अपने पुरुष एकल अभियान के पहले मैच में इंडोनेशिया के टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एंथनी सिनिसुका गिंटिंग को 21-16, 21-12 से मात दी। लक्ष्य का सामना अगले दौर में हमवतन एचएस प्रणय या चीन के झाओ जून पेंग से होगा। दूसरी ओर, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता चिराग शेट्टी और सात्विकरायराज रंकीरेड्डी ने कुछ आक्रामक बैडमिंटन खेलकर दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे को 21-15, 21-19 से हराया।
लगातार तीसरे टूर्नामेंट से बाहर हुई साइना
सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का अब अगले दौर में मौजूदा ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियन मोहम्मद फिकरी और इंडोनेशिया के बागस मौलाना से कड़ा मुकाबला होगा। इस बीच पूर्व विश्व नंबर 1 साइना नेहवाल डेनमार्क ओपन 2022 महिला एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं, जब उन्हें चीन की झांग यी मान से 17-21, 21-19, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह लगातार तीसरा टूर्नामेंट है, जहां साइना पहले दौर में ही बाहर हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)