प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा डेंगू, 2 दिन में मिले 12 से अधिक मरीज, 3 की मौत

Dengue spreading rapidly in moradabad
Dengue-cases-rise-in-chhattisgarh Chhattisgarh Dengue Update: रायपुर: प्रदेश में डेंगू की बीमारी (dengue in chhattisgarh) धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में डेंगू के मरीज मिले हैं। पिछले दो दिनों में एक दर्जन से अधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में दो दर्जन से ज्यादा डेंगू के मरीज (dengue in chhattisgarh) भर्ती हैं। अगस्त में ही अंबेडकर अस्पताल में 80 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आ चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक डेंगू से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. विष्णु दत्त भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीज की शनिवार को मौत हो गयी। इससे पहले भी 15 अगस्त को एक और मरीज की मौत की बात सामने आ रही है। स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने सभी सीएमएचओ को संक्रमित मरीजों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, समता कॉलोनी निवासी अजय अग्रवाल (55) को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका डेंगू (dengue in chhattisgarh) का इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें बेंगलुरु शिफ्ट करने की योजना थी। ये भी पढ़ें..महादेव सट्टा ऐप पर सीएम भूपेश का बड़ा बयान, बोले- राज्य में नहीं कोई... इसी बीच बीते शनिवार को उनकी मौत हो गई। इससे पहले 15 अगस्त को कुशालपुर क्षेत्र के 45 वर्षीय व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गई थी। 20 अगस्त को देवेन्द्रनगर के निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गई। डॉक्टरों का दावा है कि रोजाना चार से पांच मरीज डेंगू (dengue in chhattisgarh) के आ रहे हैं। निजी अस्पतालों और होम्योपैथी डॉक्टरों के पास भी डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल रायपुर में डेंगू मरीजों के लिए 40 बिस्तरों का अलग वार्ड बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस सीजन में अब तक राज्य में 247 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा 104 मरीज दुर्ग जिले में मिले हैं। रायगढ़ में 69, बेमेतरा में 19, रायपुर और बीजापुर में आठ-आठ मरीज सामने आए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)