देश फीचर्ड

Chamba Manohar Murder: चंबा की आग में सुलग रहा हिमाचल, कुल्लू में प्रदर्शन व बाजार बंद

Chamba Manohar Murder: Himachal is smoldering in Chamba fire, demonstration and market closure in Kullu
demonstration-against-manohar-murder-in-kullu कुल्लू: चंबा जिला के सलूणी में हुए मनोहर लाल हत्याकांड (Chamba Manohar Murder) से हिमाचल प्रदेश में हड़कंप मच गया है। चंबा में हुए जघन्य अपराध के विरोध में मंगलवार को कुल्लू (Demonstration in Kullu) में हिंदूवादी संगठनों ने हुंकार भरी। रामशिला स्थित हनुमान मंदिर में हिंदू जागरण मंच के बैनर तले विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे। वहां से सैकड़ों लोग गरीब दलित हिन्दू मनोहर के लिए न्याय की मांग करते हुए अखाड़ा बाजार होते हुए सरवारी होते हुए उपायुक्त कार्यालय के सामने पहुंचे, जहां विरोध धरने में बदल गया। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महासचिव कमल गौतम ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि उनका पूरा परिवार गरीब मनोहर पर आश्रित है और खच्चर पर सामान ढोता था। उसकी जिहादी मानसिकता के एक मुस्लिम परिवार ने 06 जून को उसकी हत्या (Chamba Manohar murder case) कर दी और उसके 8 टुकड़े कर नाले में फेंक दिया। गौतम ने कहा कि इस घटना से पूरा हिंदू समाज बेहद आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में राज्य में 4 हजार हिंदू महिलाएं और 1 हजार नाबालिग बेटियों का लापता होना बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की मासूम माताओं, बहनों और बेटियों को लव जिहाद में फंसाकर मार डाला जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार को लव जिहाद पर जल्द से जल्द सख्त से सख्त कानून बनाना चाहिए ताकि समाज में किसी भी हिंदू को अपमानित न होना पड़े। ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh: HRTC कर्मियों को जल्द मिलेगा डीए, अनुग्रह राशि भी बढ़ी

हत्यारों को फांसी की मांग

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मनोहर (Chamba Manohar murder case) के हत्यारों को फांसी दी जाए, साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और दोषी परिवार की संपत्ति कुर्क की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध रूप से चलाए जा रहे मस्जिदों और मदरसों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए और सरकारी जमीन पर बने मजारों को अवैध घोषित कर जमीन को खाली कराया जाना चाहिए। हिंदू जागरण मंच के आह्वान पर सभी दुकानें बंद रहीं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच की ओर से एसडीएम विकास शुक्ला के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)