चंडीगढ़: पंजाब में कांग्रेस में मची कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। इसी बीच गुरूवार को सीएम अमरिंदर सिंह ने एक लंच का आयोजन किया था। जिसमें कैप्टन खेमें के कुछ हिंदू नेता शामिल हुए। इसी लंच में नेताओं ने किसी हिंदू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग रखी। जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किले बढ़ सकती हैं। ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली में बैठा हाईकमान सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की तैयारी में है।
मौजूदा पीपीसीसी प्रमुख को नहीं मिला निमंत्रण
मौजूदा पीपीसीसी प्रमुख सुनील कुमार जाखड़ जो एक हिंदू नेता है, उन्हें इस लंच में आमंत्रित नहीं किया गया था, वहीं इस लंच में सीएम ने राज्य के सभी नेताओं को आमंत्रित किया था। बैठक में कई नेताओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि हिंदुओं और सिखों को समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए, पार्टी को एक हिंदू को पीपीसीसी प्रमुख के रूप में नामित करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः-हर्षवर्धन ने साधा राहुल पर निशान, बोले- अहंकार, अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहींकब निकलेगा समाधान?
ऐसा माना जा रहा है कि कलह को दूर करने के मकसद से पार्टी आलाकमान जल्द ही मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के लिए सम्मानजनक स्थिति वाला फॉर्मूला निकाल सकता है। वहीं, कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि इस मामले का 8-10 जुलाई तक समाधान निकल सकता है। बता दें कि सिद्धू ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बैठक की थी।