प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग

akanksha-dubey-suicide
akanksha-dubey-suicide वाराणसीः भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में मंगलवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम सिटी के कार्यालय पहुंचा। अभिनेत्री की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने एडीएम सिटी की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री को सम्बोधित 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम सिटी के कार्यालय में सौंपा। मांगों में पूरे घटना की जांच सीबीसीआईडी या सीबीआई से कराने, 21 मार्च से लेकर 26 मार्च 2023 तक की सभी सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने आदि है। अधिवक्ता शशांक शेखर ने बताया कि आकांक्षा दुबे की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। इस मामले में प्रथम दृष्टया सारनाथ पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। मृतका आकांक्षा दुबे के चाचा द्वारा जो तहरीर थाना सारनाथ में दी गई थी। उस पर एफआईआर न लिखकर थाने में दारोगा ने बोलकर तहरीर लिखवाई। उनके चाचा द्वारा बार-बार हत्या किए जाने की बात कहे जाने पर भी आत्महत्या में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। अभिनेत्री की मां मधु दुबे पहले दिन से ही कह रही हैं कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। उधर, आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आकांक्षा के शरीर में सिर्फ गले पर फंदे की इंजरी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं हैं। इसको लेकर भी सवाल उठने लगा है। ये भी पढ़ें..Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में दिखी दूसरी ‘उर्फी जावेद’, लोगों के...

आकांक्षा दुबे के घर पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह सोमवार की देर रात भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के पैतृक गांव बरदहा पहुंचे। गांव में पवन सिंह ने अभिनेत्री की मां मधु दुबे, भाई और पिता के साथ परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि न्याय की लड़ाई में पूरा साथ देंगे। उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस जांच कर रही है और हमें कानून पर पूरा भरोसा है। पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)