वाशिंगटनः कोरोना संक्रमण चिकनपॉक्स की तरह आसानी से फैल सकता है। वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को भी कोरोना का डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण हो सकता है। चैंकाने वाली बात यह है कि उनसे उतनी ही तेजी से संक्रमण फैलेगा, जितनी तेजी से बिना वैक्सीन लगवाए लोगों से फैल रहा है। सेंटर फॉर डीजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने एक अप्रकाशित रिपोर्ट के हवाले के आधार पर दावा किया गया है। सीडीसी के निदेशक डॉक्टर रॉशेल पी वालेंस्की पहले ही डेल्टा वैरिएंट के खतरों से आगाह कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवा चुके लोग भी डेल्टा वैरिएंट की चपेट में आ रहे हैं। इनके नाक और गले में संक्रमण की मात्रा उतनी ही रहती है, जितनी बिना वैक्सीन लगवाए लोगों में। उधर आंतरिक कागजातों में डेल्टा वेरिएंट को लेकर और ज्यादा चिंताएं जताई गई हैं। इसके मुताबिक डेल्टा वेरिएंट ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाने वाला तो है ही, वहीं इसे मर्स, सार्स, इबोला, जुकाम, सीजनल फ्लू और स्मॉलपॉक्स तक हो सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इससे चिकनपॉक्स तक हो सकता है। सीडीसी की रिपोर्ट किसी बड़े खतरे की तरफ इशारा करता है। इसमें सीडीसी के वैज्ञानिकों को अमेरिका में डेल्टा के संक्रमण से होने वाले खतरे को लेकर आगाह किया गया है।
यह भी पढ़ेंःहैप्पी बर्थडेः फिल्मों में आने से पहले कियारा आडवाणी ने बदल लिया था अपना नामडेल्टा वेरिएंट हवा के जरिए संक्रमण फैलाता है। यह एल्फा वैरिएंट की तुलना में दस गुना ज्यादा घातक है। सीडीसी की तरफ से जारी आंकड़ा कई अध्ययनों से लिया गया है। जिसमें सभी को हमेशा मास्क लगाए रखने की जरूरत है। इस संक्रमण से बचाव का एक ही रास्ता है कि हम सुरक्षा के सभी उपायों को दोगुना कर दें। इसके मुताबिक अन्य वैरिएंट्स की तुलना में यह वैक्सीन लगवा चुके लोगों पर भी असर डाल रहा है। डेल्टा वैरिएंट की चपेट में आने के बाद वैक्सीन लगवा चुके लोग बीमार भले न पड़ रहे हों, लेकिन फिर भी वो संक्रमण फैला रहे हैं।