कोलकाताः पश्चिम बंगाल में भी कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण शुरू हो गया है। इससे एक बार फिर दहशत बढ़ने लगी है। सोमवार को भी राज्य में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज की जानकारी मिली है। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आज आपातकालीन बैठक बुलाई है। आशंका जताई जा रही है कि विदेशों से आने वाले यात्रियों के जरिए संक्रमण फैल सकता है। इसीलिए कोलकाता एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ें..बुमराह सहित ये तीन खिलाड़ी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए हुए नामित
डेल्टा प्लस पहले से कहीं ज्यादा घातक
विशेषज्ञों को आशंका है कि अक्टूबर में बंगाल में कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण शीर्ष पर होगा। इसके पहले गत 10 अगस्त को कोरोना से संक्रमित पहले नए मरीज के बारे में जानकारी मिली थी। अब डर के बीच राज्य में कोरोना डेल्टा प्लस से प्रभावित दूसरे मरीज की जानकारी मिली है। कोरोना की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वेरिएंट को जिम्मेदार बताया गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि डेल्टा प्लस प्रजाति में पहले से कहीं ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाने की क्षमता है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले जुलाई में हुगली में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति को वैरिएंट की जांच के लिए भेजा गया था। छह सितंबर को सामने आई रिपोर्ट से पता चला है कि वह डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित है। इस स्थिति में राज्य प्रशासन ज्यादा सतर्क है। पिछले कुछ दिनों से विदेश से आने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने आपात बैठक बुलाई है।
आज होगी अहम बैठक
सूत्रों के मुताबिक, वापसी करने वाले यात्रियों के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर नियम-कायदों की समीक्षा के लिए मंगलवार को बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के अनुसार बैठक में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी, स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के निदेशक, उत्तर 24 परगना के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और हवाई अड्डे के अधिकारी शामिल होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)