फीचर्ड दिल्ली टॉप न्यूज़

Schools Holiday: अगले 5 दिन तक बंद रहेंगे पांचवीं तक के स्कूल, ठंड की वजह से लिया गया फैसला

Delhi Schools Holiday
Delhi Schools Holiday: राजधानी दिल्ली में ठंड के चलते अगले पांच दिन स्कूल बंद रहेंगे । दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए इस संबंध में आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि नर्सरी से कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों में छुट्टियां पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई हैं। यानी स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां सोमवार 8 जनवरी से शुक्रवार 12 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों और शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर भेजा गया है। बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में पहले से ही शीतकालीन अवकाश चल रहा है।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया छुट्टियों का ऐलान

इससे पहले शनिवार को दिल्ली सरकार ने इन छुट्टियों को 10 जनवरी तक बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ देर बाद उसने यह आदेश वापस ले लिया। रविवार सुबह शिक्षा मंत्री आतिशी ने नई छुट्टियों की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ठंड बहुत है। ऐसे मौसम में बच्चों का घर से बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां पांच दिन बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों और शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर भेजा गया है। ये भी पढ़ें..Delhi Budget 2024: फरवरी में आएगा दिल्ली का बजट, CM केजरीवाल ने की मंत्रियों के साथ बैठक

8 जनवरी को खुलने थे स्कूल

बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में पहले से ही छुट्टी चल रही थी और सोमवार को सभी स्कूलों को खुलना था। इसी बीच सरकार के नए फैसले से स्कूलों के खुलने का समय पांच दिन और बढ़ गया है। यानी स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां सोमवार 8 जनवरी से शुक्रवार 12 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)