फीचर्ड दिल्ली

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली का भारी बारिश से बुरा हाल, टूटा 20 साल का रिकॉर्ड, ऑरेंज अलर्ट जारी

delhi-ncr-rain
  delhi-ncr-rain नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली का भारी बारिश (delhi rain) से बुरा हाल है। शनिवार को दिल्ली में दिन भर हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 126.1 मिमी बारिश हुई। विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है साथ ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।

20 साल का रिकॉर्ड टूटा

बता दें कि शनिवार को दिल्ली में हुई भारी बारिश के 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले दिल्ली में 10 जुलाई 2003 को 24 घंटे में 133.4 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। जबकि ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड 21 जुलाई 1958 को 266.2 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। यह मानसून सीज़न की पहली भारी बारिश है। वहीं रविवार को बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया। delhi-rain ये भी पढ़ें..Sudan crisis: सूडान के ओमडुरमैन में सबसे बड़ा हवाई हमला, 22 लोगों की गई जान, कई घायल

आज भी भारी बारिश का अनुमान

IMD अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। इसके असर से शनिवार को भारी बारिश (delhi rain) हुई। रविवार को भी ऐसी स्थिति बने रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीच मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रही है। वहीं, दक्षिण पश्चिम राजस्थान में एक चक्रवाती दशाएं बनी हैं। रविवार को भी बादल छाए रहने और मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान की अनुमानित सीमा क्रमशः 30 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। delhi-rain

भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, यातायात बधित

बता दें कि राजधानी दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं, नालियां उफन गईं और बड़े पैमाने पर सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे घंटों तक यातायात रुक गया। बाहन चालकों और पैदल यात्रियों को जलजमाव वाली सड़कों, फ्लाईओवरों और फुटपाथों से गुजरने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जबकि व्यापारियों को कई क्षेत्रों में बारिश के पानी को अपनी दुकानों में घुसने से रोकने के लिए संघर्ष करना पड़ा। वहीं कई इलाकों में घरों में भी पानी घुस गया। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)