फीचर्ड दिल्ली क्राइम

Pragati Maidan: प्रगति मैदान लूटकांड केस में 5 गिरफ्तार, पुलिस की ताड़तोड़ छापेमारी जारी

pragati-maidan-loot
pragati-maidan-loot Pragati Maidan: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में दिनदहाड़े बंदूक के नोक पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल बाकी आरोपियों की पहचान कर ली है। साथ ही उन्हें पकड़ने के लिए ताड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस लूटकांड का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस को आशंका है लुटेरों ने किसी के निर्देश पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति एक डिलीवरी एजेंट है। वह 24 जून को अपने सहयोगी के साथ पैसे पहुंचाने कैब से गुरुग्राम जा रहा था। तभी प्रगति मैदान (pragati maidan loot) चार बदमाशों ने गाड़ी को घेर लिया। बदमाशों द्वारा लूट गए बैग में करीब दो लाख रुपये थे। यह पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साप दिखा जा कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाश दिन दहाड़े गाड़ी को घेरकर पैसे लूट ले जाते हैं। जबकि एक बदमाश कार चला रहे शख्स पर बंदूक तानकर खड़ा है। तभी दूसरा कार की पिछली सीट से बैग छीन लेता है। फिर सभी फरार हो जाते हैं। ये भी पढ़ें..Kaushambi Encounter: सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को यूपी STF ने एनकाउंटर में मार गिराया

इस लूटकांड पर क्या कहना है पुलिस-

दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने उपद्रवियों का पता लगाने के लिए प्रगति मैदान सुरंग और उससे आगे की ओर जाने वाली सड़क पर लगे 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को स्कैन किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह बाइक सवार लुटेरों के चेहरे नहीं देख सके क्योंकि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को शक है कि डकैती में चार से ज्यादा लोग शामिल हैं। एक अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हमें संदेह है कि लूटकांड में 4 नहीं बल्कि छह लोग शामिल थे। जांच में सामने आया है कि लूट (pragati maidan loot) की वारदात को किसी और के इशारे और निर्देशों पर अंजाम दिया गया है। यह फिर कोई अंदरूनी सूत्र हो सकता है जो जानता हो कि उस दिन पीड़ित के पास इतनी मोटी रकम है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 397 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाकी बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ताड़तोड़ छापेमारी कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)