दिल्ली क्राइम

दिल्ली में दिनदहाड़े स्पेशल ब्रांच में तैनात ASI की गोली मारकर हत्या

blog_image_661e77253b2dc

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को दिनदहाड़े एक शख्स ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में तैनात एक ASI की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि इस गोलीबारी में एक अन्य पैदल यात्री भी घायल हो गया। हालांकि वारादात को अंजाम देने के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक एएसआई की पहचान दिनेश शर्मा के रूप में हुई है। वहीं, घायल अमित कुमार को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की स्पेशल ब्रांच तैनात था ASI 

पुलिस ने बताया कि एएसआई दिनेश शर्मा दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में तैनात थे। मीत नगर फ्लाईओवर पर जब यह हादसा हुआ तब वह अपनी बाइक से जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, मीत नगर फ्लाईओवर पर हुई घटना की जानकारी मंगलवार सुबह 11:42 बजे नंद नगरी थाने को मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस मौके पर पहुंची और दिनेश शर्मा और अमित कुमार को जीटीबी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अमित कुमार का इलाज जारी है। घटना के वक्त अमित कुमार मीत नगर फ्लाईओवर पर अपने स्कूटर से जा रहे थे। उनकी पीठ पर गोली मारी गयी है।

ये भी पढ़ेंः-विंध्यधाम : दर्शन कराने को लेकर पुरोहितों में हुआ था विवाद, पीठ में घोंप दी कैंची

इसलिए मारी गोली

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, "आरोपी मुकेश ने एएसआई शर्मा और अमित कुमार को गोली मार दी थी। वारदात के बाद जबरन एक ऑटो में बैठ गया जब ऑटो-रिक्शा चालक ने विरोध किया, तो उसने उस पर गोलियां चला दीं, लेकिन सौभाग्य से, चालक बिना किसी चोट के भागने में सफल रहे।"

डीसीपी ने आगे कहा कि इसके बाद ऐसा लगता है कि ऑटो-रिक्शा की पिछली सीट पर बैठे मुकेश ने खुद को सिर में गोली मार ली। जीटीबी अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसके सिर पर दो घाव हैं। ऑटो रिक्शा की पिछली सीट पर 7.65 मिमी की पिस्तौल मिली। फ्लाईओवर पर तीन स्थानों पर कई जिंदा कारतूस और खाली खोखे भी मिले। हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। ज्योति नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)