फीचर्ड दिल्ली

दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई जहरीली, निर्माण कार्यों पर लगी रोक

Commuters travel amidst dense smog during morning hours as pollution persists in the city
दिल्ली

नोएडाः दिल्ली-एनसीआर की हवा (pollution) एक बार फिर जहरीली हो गई है। इसीलिए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है और ग्रेप 3 के नियमों को लागू कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा पूरे देश में प्रदूषण (pollution) में तीसरे नंबर में है, वही एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर में प्रथम स्थान पर है। वायु गुणवत्ता सूचकांक से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 372 पर है। गाजियाबाद में 304 पर है। दोनों ही जगह प्रदूषण रेड जोन में दाखिल हो चुका है।

ये भी पढ़ें..डोनाल्ड ट्रंप के बयान से अमेरिका की राजनीति में मचा बवाल, व्हाइट हाउस ने की निंदा

दिल्ली में एक्यूआई 363 पर है और नोएडा में 320 है। सभी जगह पर प्रदूषण खतरे के निशान को पार कर चुका है। इसीलिए ग्रेप 3 के नियमों का को लागू कर दिया गया है। जल्द अगर स्थिति सामान्य नहीं हुई तो फिर ग्रेप 4 के नियमों को लागू करना पड़ जाएगा। तब संस्थानों और स्कूलों को भी कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ेगा।

दरअसल इससे पहले भी जब दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 400 के पास चला गया था तो ग्रेप 4 के नियमों को लागू किया गया था। सबसे बड़ी बात है कि वायु प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने के साथ-साथ कई और बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है। बुजुर्गों और बच्चों को खासतौर पर इस प्रदूषण के चलते दिक्कत हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)