उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Meerut Road Accident: एक झटके में उजड़ गया पूरा परिवार, CM योगी ने जताया दुख

Delhi-Meerut Expressway road accident
Delhi-Meerut-Expressway road-accident Meerut Road Accident- गाजियाबादः दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह स्कूल बस और कार की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा गाजियाबद के क्रासिंग रिपब्लिक थाना इलाके में हुआ। हादसा इतना भीषण था की परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। वहीं दो लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। बताया जा रहा है कि नरेंद्र यादव पूरा परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकला था। नरेंद्र यादव के परिवार के छह लोगों की मौत से इंचौली के धनपुर गांव में मातम पसरा हुआ है। ये भी पढ़ें..आंध्र प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, नहर में गिरी बारातियों से भरी बस, 7 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

उल्टी दिशा से आ रही बस ने कार में मारी टक्कर

इस हादसे की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नोएडा के बाल भारती स्कूल की बस दिल्ली के गाजीपुर से सीएनजी भरवा कर एक्सप्रेस-वे पर मेरठ (Meerut Road Accident) की तरफ उल्टी दिशा से जा रही थी। उसी समय मेरठ की ओर से आ रही एक कार बस से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान नरेंद्र, अबिता, हिमांशु, दीपांशु, वंशिका के रूप में हुई है जबकि एक अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कार में कुल आठ लोग सवार थे। इनमें दो महिला-पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो बच्चों की भी मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीएम योगी ने जताया दुख

उधर इस सड़क हादसे में हुई जनहानि पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)