फीचर्ड दिल्ली राजनीति

CM केजरीवाल बोले, AAP नेताओं को जानबूझकर किया जा रहा परेशान, दिल्ली में नहीं हुआ घोटाला

Kejriwal questioned in liquor scam on April 16, CBI summons
Kejriwal-liquor scam नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के मुखियां अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रविवार 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। जिस पर दिल्ली के सीएम ने प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाया है। दिल्ली के सीएमअरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। मोदी सरकार जानबूझकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को परेशान कर रही है। केजरीवाल ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई और ईडी लगातार AAP नेताओं को परेशान कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति मामले पर ईडी और सीबीआई ने 100 करोड़ रुपये का घूस लेने का आरोप लगाया था। इसी आधार पर इन जांच एजेंसियों ने लगभग 400 से अधिक छापे मारे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। ये भी पढ़ें..Hrithik Roshan की फिल्म ‘Krrish 4’ को डायरेक्ट करेंगे सिद्धार्थ आनंद, ‘फाइटर’ के बाद शुरू होगी शूटिंग केजरीवाल ने कहा कि अब 16 अप्रैल को उन्हें भी सीबीआई ने शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि आप नेताओं के खिलाफ जानबूझकर कार्रवाई की जा रही है। पहले सत्येंद्र जैन को जेल में डाला, फिर मनीष सिसोदिया को, अब मुझे भी जेल में डालने की साजिश रची जा रही है। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज मुख्यमंत्री केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताया था। भाटिया ने कहा था कि केजरीवाल का पॉलीग्राफ या लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहिए। वह शराब घोटाले के सरगना हैं। सीबीआई के बुलाने से केजरीवाल डर गए हैं। ऐसे में बिल्कुल स्पष्ट है कि केजरीवाल शराब घोटाले में लिप्त हैं। बता दें कि ED की द्वारा हाल ही दायर कि गई चार्जशीट मुताबिक सीएम केजरीवाल ने शराब कारोबारी और आबकारी नीति घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से फेसटाइम पर बात की थी। इस बातचीत में उन्होंने पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर पर भरोसा करने को कहा। ईडी का कहना है कि पिछले साल पूछताछ के दौरान समीर महेंद्रू ने अधिकारियों को बताया था कि विजय नायर ने केजरीवाल के साथ उनकी मुलाकात तय की थी, लेकिन बात नहीं बनी। जांच एजेंसी का कहना है कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में समीर महेंद्रू और विजय नायर ने अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर साजिश रची। ईडी के अनुसार, समीर महेंद्र विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहा था और राजनेताओं और शराब कारोबारियों के साथ कई बैठकों भी शामिल हो ता था। ईडी ने कहा कि केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब के कारोबार के सिलसिले में आंध्र प्रदेश के एक सांसद मगुनता श्रीनिवासलु रेड्डी से मुलाकात की थी। वहीं, दो अहम गवाहों ने सीबीआई को बताया कि अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आबकारी नीति की ड्राफ्ट कॉपी आबकारी अधिकारी को दी गई और बाद में लागू की गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)