Liquor scam case: ED ने सीएम केजरीवाल को भेजा समन, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
Published at 30 Oct, 2023 Updated at 31 Oct, 2023
Liquor scam case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसौदिया और संजय सिंह के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले की जांच की आंच सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है और अब ईडी ने समन जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। केंद्रीय जांच एजेंसी दिल्ली की शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी।
ईडी ने सीएम केजरीवाल से 2 नवंबर को हाजिर होने कहा
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ईडी ने 2 नवंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में केजरीवाल से पूछताछ करेगी। इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अप्रैल में पूछताछ के लिए बुलाया था। दरअसल, ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में दायर अपने आरोप पत्र में कई बार अरविंद केजरीवाल के नाम का उल्लेख किया है और कहा है कि आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) नेता दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति की तैयारी और कार्यान्वयन में शामिल थे। 2021-22। के संपर्क में थे। हालांकि बाद में इस आबकारी नीति को रद्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें..बंगाल मनरेगा में भ्रष्टाचार ! नवंबर के अंत में भाजपा की जवाबी रैली
सीएम केजरीवाल से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
सूत्रों के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए आप सांसद संजय सिंह से पूछताछ के आधार पर मामले में कुछ नए खुलासे सामने आए हैं। सूत्रों की माने तो नए सुरागों पर अरविंद केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। यही वजह है कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह फिलहाल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल में हैं।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)