देश फीचर्ड

गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ाने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में कल होगी सुनवाई

court-min
court

नई दिल्लीः दिल्ली हाई कोर्ट तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ाने की मांग पर कल यानी 1 जून को सुनवाई करेगा। आज ही बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

बिश्नोई के वकील ने याचिका में पंजाब पुलिस पर जेल में लॉरेंस का एनकाउंटर करने का डर जताया था। याचिका में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई एक छात्र नेता है और उसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से पंजाब और चंडीगढ़ में कई मामलों में फंसाया गया है। उसे आशंका है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। याचिका में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई मकोका के मामले में पिछले एक साल से तिहाड़ जेल में बंद है। उसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान या दूसरे राज्य की पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर ले जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः-मंकीपॉक्स को लेकर WHO का बयान, रिसर्च में हुआ ये बड़ा...

याचिका में मांग की गई है कि बिश्नोई को दूसरे राज्य में प्रोडक्शन वारंट पर ले जाने से पूर्व कोर्ट को सूचित करने का आदेश जारी किया जाए और उसे किसी दूसरे राज्य की पुलिस को न सौंपा जाए। क्योंकि दूसरे राज्य की पुलिस को सौंपने से मकोका की धारा 3 और 4 का उल्लंघन होगा। याचिका में पटियाला हाउस कोर्ट के उस आदेश को भी उद्धृत किया गया है, जिसमें 30 नवंबर, 2021 को कहा गया था कि बिश्नोई को दूसरे राज्य में नहीं ले जाया जा सकता है। विशाल चोपड़ा ने कोर्ट से इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)