नई दिल्ली: झारखंड स्थित ज्योतिर्लिंग बैजनाथ को वायुमार्ग से जोड़ने के लिए हाल ही में शुरू किए गए देवघर एयरपोर्ट पर उड़ानें (delhi-deoghar-flight) शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट राष्ट्र को समर्पित किया था। आज (शनिवार) राजधानी दिल्ली से भी देवघर हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कैप्टन राजीव प्रताप रूडी आज इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 6191 को दिल्ली से देवघर लेकर जाएंगे। यह दिल्ली-देवघर की पहली उड़ान होगी। भाजपा सांसद रूडी के अनुसार भविष्य में मध्य यूरोप तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले ए321 नियो विमानों को भी देवघर एयरपोर्ट पर उतारने की संभावना है। उन्हें खुशी है कि बाबा बैद्यनाथ के लिए दिल्ली से देवघर की फ्लाइट लेकर आने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें..प्रेम की अग्नि परीक्षा के साथ आज संपन्न होगा सुहाग का लोकपर्व मधुश्रावणी
इंडिगो की फ्लाइट 1 बजे होगी रवाना
देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली इंडिगो की पहली फ्लाइट के पायलट सांसद राजीव प्रताप रूडी साथ कैप्टन आशुतोष शेखर भी विमान का संचालन करेंगे। दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 1:00 बजे उड़ान भरेगी जो 2 बजकर 45 मिनट पर देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। उसके बाद शाम 3 बजकर 15 मिनट पर पर देवघर से उड़ान भरकर 5 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली में विमान उतरेगी।
यह दिल्ली से देवघर (delhi-deoghar-flight) की पहली व्यावसायिक उड़ान होगी। हर साल लाखों पर्यटक देवघर में बाबा बैजनाथ के दर्शन को पहुंचते हैं। सावन में यहां लाखों शिवभक्त पहुंचते हैं। देवघर एयरपोर्ट से झारखंड के अलावा बिहार के पड़ोसी जिलों को भी सुविधा होगी। भविष्य में देवघर एयरपोर्ट पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स में से एक होगा।
पीएम मोदी ने किया था एयरपोर्ट का लोकार्पण
बता दें कि इसी माह 12 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। 5 मई 2018 को एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गई थी। यह चार साल में बनकर तैयार हुआ। इसकी लागत 400 करोड़ रुपये आई। भाजपा सांसद रूडी ने कहा कि भविष्य में मध्य यूरोप तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले ए321 नियो विमानों को भी देवघर एयरपोर्ट पर उतारने की संभावना है। उन्हें खुशी है कि बाबा बैद्यनाथ के लिए दिल्ली से देवघर की फ्लाइट लेकर आने का मौका मिला।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)