फीचर्ड दिल्ली

दिल्ली में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, सरकार ने 3 परिवारों को सौंपा 1-1 करोड़ का चेक

Delhi Corona Warriors
Delhi Corona Warriors Samman Rashi: रविवार को दिल्ली में तीन कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। ये वो कोरोना योद्धा थे जो कोविड में लोगों की जान बचाते-बचाते खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। कोरोना योद्धा संदीप कुमार शर्मा CATS में, कृष्ण पाल गुरुनानक नेत्र केंद्र में और पूनम नागर जीटीबी अस्पताल में कार्यरत थे। अपनी ड्यूटी निभाते-निभाते ये लोग कोरोना से संक्रमित हो गए और इनकी मौत हो गई।

मंत्री ने दी 1 करोड़ की सम्मान राशि

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान दूसरों की सेवा करते हुए कोविड के कारण जान गंवाने वाले दिल्ली के कई कोरोना योद्धाओं के परिवारों को दिल्ली सरकार ने एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। रविवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय तीन कोरोना योद्धाओं स्वर्गीय संदीप कुमार शर्मा के परिजनों से मिलने नवीन शाहदरा, स्वर्गीय कृष्ण पाल के परिजनों से मिलने ताहिरपुर और स्वर्गीय पूनम नागर के परिजनों से मिलने जीटीबी एन्क्लेव पहुंचे। इस दौरान गोपाल राय ने उन्हें 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा। यह भी पढ़ें-कम कीमत पर महिंद्रा गाड़ी बेचने का ऑफर देकर करते थे ठगी, पुलिस ने तीन को पकड़ा

क्या बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

पर्यावरण मंत्री ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस वित्तीय मदद से परिवारों को उनके भविष्य को आकार देने और जीवनयापन करने में कुछ मदद मिलेगी। गोपाल राय ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जनता की सेवा के लिए डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने अपने परिवार के सदस्यों से दूर रहकर मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे सेवाएं दीं। कई कोरोना योद्धा खुद कोरोना से संक्रमित हुए और अपनी जान भी गंवाई। उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। दिल्ली सरकार उनकी मदद के लिए हमेशा उनके साथ है।' हम अपने सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)