फीचर्ड दिल्ली राजनीति

AAP को डर गिरफ्तार होंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल ! CM आवास की तरफ जाने वाले सारे रास्ते बंद

Kejriwal sought time to meet Kharge-Rahul
Delhi Excise Policy, नई दिल्लीः शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि ईडी गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

केजरीवाल के घर की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद

साथ ही दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर की ओर जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है। उधर आप नेताओं का पार्टी दफ्तर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। आप नेताओं ने साफ कर दिया है कि अगर केजरीवाल के आवास पर ईडी पहुंचती है, तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके बाद से सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है।

ईडी ने केजरीवाल को 3 जनवरी को किया था तलब

बता दें कि केजरीवाल ने बुधवार को कथित तौर पर दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया, जबकि भाजपा ने बुधवार को आप प्रमुख पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को छोड़ दिया है। ये भी पढ़ें..‘लव कुश रथ यात्रा’ के बहाने लव-कुश समीकरण पर बीजेपी की नजर ईडी ने मामले में केजरीवाल को 3 जनवरी (बुधवार) को तलब किया है, लेकिन वह कथित तौर पर जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए तैयार नहीं हैं। इससे पहले, केजरीवाल ने 2 नवंबर और 22 दिसंबर को दो समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए नजरअंदाज कर दिया था।

बीजेपी ने केजरीवाल के व्यवहार पर उठाए सवाल

बीजेपी ने केजरीवाल के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया- अरविंद केजरीवाल किससे डरते हैं? क्या उन्होंने शराब उत्पाद घोटाले में जेल में बंद मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को छोड़ दिया है? बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि ईडी के सामने पेश न होकर केजरीवाल यह दिखा रहे हैं कि उन्हें देश की प्रशासनिक और न्यायिक व्यवस्था पर कोई भरोसा नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)