दिल्ली

दिल्ली में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

Power House flyover truck and scooter collision Youth dies
Delhi Road Accident, नई दिल्लीः दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पर शनिवार आधी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहा एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑल्टो कार एक ट्रक टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

शादी में शामलि होने गए थे कार सवार

मिली जानकारी के मुताबिक कार में सात लोग सवार थे जो फरीदाबाद में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही वो बदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों मृतक एक ही कॉलोनी के रहने वाले थे । मृतकों की पहचान ओखला के संजय कॉलोनी निवासी संजू (38), दिनेश (22) और राज (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अंसुल (18) की हालत गंभीर है, जबकि अजीत (28), विशाल (28) और नीरज (18) का इलाज चल रहा है। ये भी पढ़ें..Lucknow: मामूली विवाद में बड़े भाई ने पत्नी संग ईंटों से मारकर की छोटे भाई की हत्या

तीन युवकों की मौत से इलाके में छाया मातम

डीसीपी ने कहा, बदरपुर फ्लाईओवर पर, ऑल्टो कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गई और फिर विपरीत कैरिजवे पर चली गई और एक ट्रक से टकरा गई। फिलहाल पुलिस सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि वे सभी फरीदाबाद निवासी अपने रिश्तेदार सोहन लाल की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने गए थे। उधर युवकों की मौत के सूचना मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)