नई दिल्लीः भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड से यूएई पहुंचकर क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को देखते हुए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने तेज गेंदबाज उमेश यादव और इशांत शर्मा तथा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए तस्वीरें साझा कीं। जिसमे विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी नेट्स सेशन के दौरान बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें..आईपीएल 2021 : चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले के साथ फिर होगी टूर्नामेंट की शुरूआत
इसके अवाला मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पंत और भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ चर्चा की। दिल्ली कैपिटल्स, जो आठ मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, वह 22 सितंबर को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरूआत करेगी। दिल्ली ने अब तक अपने छह मैच जीते हैं।
आज से होगा आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज
उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर रविवार को दो सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज होगा। दोनों टीमों में पावर हिटिंग और बल्लेबाजी में मजबूती को देखते हुए ऊंच्च स्कोर के मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। यह मैच और बाकी मैच भी रोहित के लिए एक सक्षम कप्तान के रूप में अपनी साख को मजबूत करने का एक मौका होगा। इस पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाएगा क्योंकि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट-फॉर्मेट के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम के खिलाफ खेलेंग।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)