फीचर्ड राजनीति

आतिशी और सौरभ भारद्वाज बने केजरीवाल कैबिनेट के नए मंत्री, जानें किसे मिला कौन सा विभाग

atishi-saurabh- bharadwaj
atishi-saurabh-bhardwaj नई दिल्लीः दिल्ली के नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने शुक्रवार को सचिवालय में अपने-अपने विभागों का प्रभार संभाल लिया। भारद्वाज और आतिशी दोनों ने गुरुवार को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने राज निवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। ये भी पढ़ें..सिसोदिया-सत्येंद्र तो झांकी है इनका सरगना अभी बाकी है, BJP ने पोस्टर जारी कर साधा AAP पर निशाना किसे मिला कौन सा विभाग सौरभ भारद्वाज को हेल्थ, विजिलेंस, अर्बन डेवलपमेंट, इंडस्ट्री, सर्विस, वाटर, इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल विभाग आवंटित किए गए हैं। आतिशी को शिक्षा, बिजली, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, कला, संस्कृति और भाषा का प्रभार विभाग दिया गया है। कार्यभार संभालने के बाद भारद्वाज ने कहा, "आज मैंने दिल्ली सचिवालय में कार्यभार संभाला। हमने शहर को रहने के लिए बेहतर बनाने के लिए मनीष सिसोदिया जी और सत्येंद्र जैन जी के काम की पहल शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए दिल्ली की जनता की सेवा करना हमारा संकल्प है। गौरतलब है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल मंत्रिमंडल में दो पद खाली हो गए थे। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। जबकि सत्यैंद्र जैन को पिछले साल 30 मई को ED ने धन शोधन के एक मामले में अरेस्ट किया था। दोनों नेताओं ने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। सिसोदिया और जैन दोनों ही इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)