उत्तराखंड फीचर्ड

Dehradun: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, इतने लोगों की गई जान

Dehradun road accident
Dehradun road accident Dehradun road accident: मसूरी में देहरादून से उत्तराकाशी जा रही एक कार मसूरी धनोल्टी मार्ग पर सुवाखोली मसराना के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। इस हादसे में एक महिला समेत 02 की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, तीनों लोग देहरादून से उत्तरकाशी जा रहे थे, तभी मसराना के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है।

इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट और एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे युवक और युवती को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस से मसूरी सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज किया जा रहा है। मसूरी के स्थानीय निवासी दिगंबर सिंह उर्फ ​​टीटू ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वह अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, मसूरी बड स्टॉक स्कूल की टीम ने स्कूल सुरक्षा प्रभारी सोबन सिंह असवाल और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक और महिला को खाई से बाहर निकाला, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। ये भी पढ़ें..ग्वालियर में लगा बारिश पर ब्रेक, बढ़ी उमस, 15 अगस्त के बाद बारिश के आसार मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह पुलिस बल फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक एक टाटा सफारी कार अनियंत्रित होकर 500 से 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में घायल एक युवक को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। युवक ने बताया कि कार में उसकी मां और मौसा भी मौजूद थे। इस पर एक अन्य महिला को भी फोर्स ने गंभीर हालत में रेस्क्यू कर मसूरी सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों की हुई पहचान

जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे में घायल महिला की भी मसूरी के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि घायल युवक का इलाज चल रहा है। घायल मयंक नौटियाल (26) पुत्र विवेकानन्द नौटियाल निवासी धनारी धारकोट, उत्तरकाशी। जबकि मृतकों की पहचान रेशमी नौटियाल (52) पत्नी विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी उत्तरकाशी धारकोट उत्तरकाशी और संदीप उनियाल (42) पुत्र प्यारेलाल निवासी उनियाल गांव टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)