Rajnath Singh Siachen Visit, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सोमवार को सियाचिन पहुंचे। दुनिया के सबसे ऊंचे "युद्ध क्षेत्र" में तैनात सशस्त्र बलों के जवानों से बात कर चुनौतियों को समझने की कोशिश की। उन्होंने जवानों को माइनस डिग्री तापमान में भी देश की सीमा पर तैनात रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जवानों के साथ होली का त्योहार मनाने के लिए सियाचिन जाने वाले थे, लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण आखिरी वक्त में कार्यक्रम बदलना पड़ा। इसके बाद राजनाथ सिंह लेह के सैन्य स्टेशन गए और सशस्त्र बलों के साथ होली का त्योहार मनाया। साथ ही उन्होंने सियाचिन में तैनात कमांडिंग ऑफिसर से जल्द ही सियाचिन आकर पाकिस्तान के मोर्चे पर तैनात जवानों से मिलने का वादा किया था।
"ऑपरेशन मेघदूत" की 40वीं वर्षगांठ मनाई
इसके बाद वह लोकसभा चुनाव के पहले चरण में स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी सभाओं और रैलियों में व्यस्त हो गये। इस बीच, भारतीय वायुसेना ने 13 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए "ऑपरेशन मेघदूत" की 40वीं वर्षगांठ मनाई, लेकिन रक्षा मंत्री चुनावी व्यस्तताओं के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। इस बीच आज सुबह रक्षा मंत्री सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ लद्दाख के लेह स्थित थोइस एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद रक्षा मंत्री सिंह ने सियाचिन बेस कैंप में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ेंः-मौसम वैज्ञानिकों की बड़ी चेतावनी, इस बार कहर बरपायेगी गर्मी
रक्षा मंत्री ने मिठाई खिलाकर बढ़ाया जवानों का हौसला
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर के कुमार पोस्ट पर तैनात सशस्त्र बलों के जवानों के साथ बातचीत की। उन्होंने सियाचिन की बर्फीली पहाड़ियों पर तैनात जवानों से बात करते हुए उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी ली। रक्षा मंत्री ने जवानों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया और भारत माता की जय के नारे लगाये।
"ऑपरेशन मेघदूत" की सफलता गर्व की बात
रक्षा मंत्री ने कहा कि सियाचिन में "ऑपरेशन मेघदूत" की सफलता हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। हमें दुनिया के इस सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में हमारी सेनाओं द्वारा दिखाई गई बहादुरी पर गर्व है। उन्होंने जवानों से कहा कि आप देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं। आपकी देशभक्ति हम सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा का काम करती है। राजनाथ सिंह ने सियाचिन ग्लेशियर पर मातृभूमि की रक्षा के लिए तैनात सभी बहादुर सैनिकों को सलाम किया।