लखनऊः देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने अपने प्रवास के दूसरे दिन रविवार को यूनिटी कॉलेज के सभागार में सय्यद कल्बे सादिक के पुत्रों से भेंटकर उनके पिता के निधन पर दुख व्यक्त किया। मशहूर इस्लामिक स्कॉलर व ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे सैय्यद कल्बे सादिक का लखनऊ के ईरा मेडिकल कालेज में इंतकाल हो गया था।
यह भी पढ़ें-अभिनेत्री दिशा पटानी ने सोशल मीडिया पर शेयर की सेल्फीकल्बे सादिक के इंतकाल के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ में प्रथम बार आगमन हुआ तो उन्होंने मौलाना के बेटों से मिलने की इच्छा जाहिर की। रक्षामंत्री ने मौलाना सादिक के पुत्रों कल्बे सिबतैन और कल्बे मुंतजिर मेहदी से हुसैनाबाद स्थित यूनिटी कालेज में मुलाकात की। इस दौरान मौलाना के दामाद सैय्यद नजमुल हसन रिजवी, अमील शम्सी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा मौजूद रहें। राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर दुख संवदेना व्यक्त करते हुए कहा कि मौलाना कल्बे सादिक देश के एक अनमोल रत्न थे। उनकी खिदमात और उनके कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम होगी। भारत के कोने-कोने में मौलाना के चाहने वाले मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि मौलाना ने शिक्षा और देश की एकता व आपसी भाईचारे के लिए अपना जीवन समर्पित किया हुआ था। कल्बे सादिक देश के हर एक अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षा प्रदान करना चाहते थे और हम सबको उनके मिशन को पूरा करने के लिए कार्य करना चाहिए। लखनऊ में दो और प्रमुख लोगों चौक निवासी रमेश कपूर बाबा और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रामनिवास जैन के निधन की सूचना पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उनके भी आवास पर गये और उनके परिवार के लोगों से भेंट कर अपनी संवदेना व्यक्त की।