खेल फीचर्ड

महिला एशिया कप जीतने के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी दीप्ति शर्मा ने कही ये बात

deepti-sharma

सिलहट: भारत की सातवीं बार महिला एशिया कप जीत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि सही जगह गेंद डालने से श्रीलंका को छोटे स्कोर पर रोकने में मदद मिली।

टूर्ना मेंट में 94 रन बनाने वाली और 13 विकेट लेने वाली दीप्ति ने मैच के बाद कहा, "मैं बहुत खुश हूं। हमने पहले मैच से लेकर फाइनल तक एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया।" दीप्ति शर्मा ने कहा, "हमने टीम मीटिंग में चर्चा की गई सभी चीजों पर अमल किया। हर बार मैं अपनी ताकत पर ध्यान देती रही और यह मेरे काम आया।

ये भी पढ़ें-T20 WORLD CUP: पाकिस्तान की टीम में उस्मान कादिर की जगह...

धीमी पिच पर आपको गेंद का इंतजार करना होता है और एशिया कप से पहले मैंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया था। यह टूर्नामेंट हमें आने वाली सीरीज के लिए आत्मविश्वास देगा।" भारत को अगली सीरीज दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेलनी है जो पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें