फीचर्ड मनोरंजन

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी आज, बेहद दिलचस्प है इनकी लवस्टोरी

deepika

मुंबईः दीपवीर के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर यह जानना बेहद दिलचस्प है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’े के सेट पर हुई। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। यह अंदाजा लगाना उस समय हर किसी के लिए मुश्किल था कि शूटिंग के दौरान दोनों ऑनस्क्रीन रोमांस के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी एक -दूसरे के प्यार में पड़ जायेंगे।

मीडिया में भी दोनों के प्यार में होने की खबरे तेजी से चल रही थी। यह जोड़ी बॉलीवुड की एक ऐसी खूबसूरत जोड़ी बन गई, जिसे दर्शक ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी पसंद करने लगे। हालांकि रणवीर पहली नजर में ही दीपिका पर अपना दिल हार बैठे थे। दीपिका और रणवीर का प्यार परवान चढ़ा फिल्म बाजीराव मस्तानी के सेट पर। जब दोनों को साल 2015 में फिर से संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम करने का मौका मिला। दोनों एक -दूसरे के प्यार में पड़ चुके थे और दोनों का रोमांस ऑनस्क्रीन के साथ साथ ऑफस्क्रीन भी चल रहा था।

यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने किया कटाक्ष, बोले-भाजपा सरकार ने प्रदेश को पांच...

इसके बाद दोनों ने फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ और ‘पद्मावत’ में साथ में अभिनय किया और लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 नवम्बर, 2018 में शादी कर ली। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक है। दर्शक इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं और उन्होंने इस जोड़ी को ‘दीपवीर’ नाम भी दिया है। शादी के बाद भी दीपिका और रणवीर फिल्म जगत में सक्रिय हैं। दोनों बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक हैं और जल्द ही फिल्म ‘83’ में साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)