प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड क्राइम जरा हटके

मनरेगा में मजदूरी कर पैसा कमा रही हैं दीपिका पादुकोण, जानिए पूरा मामला

Deepika Padukone during launch the calendar of  Mumbai Moments 2020

 

खरगोन: फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत कई हीरोइने मनरेगा में मजदूरी कर रही हैं। यही नहीं इन हस्तियों को बाकायदा जॉब कार्ड्स पर मजदूरी की राशि भी जारी की जा रही है। ये जानकर शायद आपका दिमाग चकरा गया हो.. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में। यहां की एक ग्राम पंचायत में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत अन्य हीरोइन की तस्वीरें रोजगार गारंटी जॉब कार्ड पर लगी हैं।

दरअसल, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने इन अभिनेत्रियों ने जमकर फर्जीवाड़ा किया है। ऑनलाइन जॉब कार्ड पर ग्रामीण महिला-पुरुषों की तस्वीर के स्थान एक्ट्रेस की तस्वीरें लगाई गईं। यहीं नहीं, इन जॉब कार्ड्स पर मजदूरी की राशि भी जारी कर दी है। कई ग्रामीणों को ये तक नहीं पता उनके नाम से राशि भी जारी हुई, वे काम पर कभी गए ही नहीं।

जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरनिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा नाका में फिल्म अभिनेत्रियों के फोटो महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) जॉब कार्ड में लगाई गई हैं। जब ग्राउंड जीरो पर जॉब कार्ड धारियों से बात की गई तो पता चला उन्हें तो पता ही नहीं कि उनके नाम से कब राशि निकल गई और उनके जॉब कार्ड पर फिल्म अभिनेत्रियों की तस्वीर लगी हैं। यही नहीं, उनके पास जो जॉब कार्ड मौजूद हैं उन पर उनके क्रमांक में भी अंतर आ रहा है। कुछ किसान ऐसे भी थे, जिनकी 50 एकड़ जमीन होने के बावजूद उनके नाम से जॉब कार्ड बने हैं और वह भी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तस्वीर के साथ। गांव में करीब 15 जॉब कार्ड ऐसे मिले जिस पर अभिनेत्रियों की तस्वीरें लगी हैं।

यह भी पढ़ें-किसानों की मदद के लिए बीएचयू की खास पहल, इन प्रोग्रामों की करेगा शुरुआत

इस मामले में आईएएस अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ गौरव बैनल का कहना है कि ये मामला अभी संज्ञान में आया है, जिसमें 11 जॉब कार्ड की जानकारी उपलब्ध है। इसमें तथाकथित सेलिब्रिटीज की तस्वीरें लगी हैं और पिछले कुछ दिनों में राशि निकाली गई है और मस्टररोल भरे गए हैं। जांच कर पता लगाया जाएगा कि किस तरह जॉब कार्ड जारी किए गए हैं, वो सही है या नहीं और उन जॉब कार्ड पर ये तस्वीरें कैसे लगी हैं। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।