
नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। लेकिन मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर भय का माहौल पैदा कर दिया है। बीते 24 घंटे के दौरान शुक्रवार तक कोरोना संक्रमित 1,660 नये मरीज मिले। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,349 रही। कोरोना संक्रमित 4100 मरीजों की मौत हो गई। इनमें महाराष्ट्र से पिछले कुछ महीनों में हुई मौत के आंकड़ों में 4007 मौत को जांच के बाद कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में जोड़ा गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 80 हजार, 436 हो गई है जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत तक पहुंच गई है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 16 हजार, 741 तक आ पहुंची है। दैनिक संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 06 लाख, 58 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये।
ये भी पढ़ें..योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा ऐलान, मुफ्त राशन...
उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 78 करोड़, 63 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम अभियान के तहत शनिवार सुबह सात बजे तक कुल 182 करोड़, 87 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 29 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की अब तक कुल 184.40 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इनमें 16.41 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)